वाराणसीः खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, ऊपर धड़ाम से गिरा ट्रांसफार्मर

वाराणसीः खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, ऊपर धड़ाम से गिरा ट्रांसफार्मर


वाराणसी के अर्दली बाजार महाबीर मंदिर के पास मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे बड़ा हादसा बच गया। तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंभा टेढ़ा हो गया और ट्रांसफार्मर सीधे कार की छत पर गिर पड़ा। हादसा होते से अफरातफरी मच गई। हादसे से शिवपुर फीडर से जुड़े कई क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित हो गई। करीब 21 घंटे बाद पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद रात साढ़े आठ बजे बिजली सप्लाई सामान्य हुई। 


पांडेयपुर उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता आरके यादव ने बताया कि कार की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षेत्रीय लोगों ने उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा। शिफ्ट करने में समय लग गया। इससे पाण्डेयपुर उपकेन्द्र के शिवपुर फीडर से जुड़े पार्वती नगर कॉलोनी, शिव नगर कॉलोनी, गणेश नगर कॉलोनी समेत कई क्षेत्र प्रभावित रहे। 


स्‍थानीय लोगों के अनुसार कार यूपी कालेज के एक पूर्व अध्यक्ष की है। स्‍थानीय लोगों के अनुसार कार सोनू सिंह नामक युवक चला रहा था। टक्कर होने के बाद कार में सवार दो लोग तुरंत बाहर निकल कर भाग गए। कार पर ट्रांसफार्मर गिरने तक दोनों बाहर आ चुके थे, इससे बाल बाल बच गए